Home घरेलू या देसी नुस्खे Dadi Maa Ke Nuskhe | दादी माँ के घरेलू उपाय करेंगे आपकी हर समस्या को दूर, बस अपनाएं ये टिप्स

Dadi Maa Ke Nuskhe | दादी माँ के घरेलू उपाय करेंगे आपकी हर समस्या को दूर, बस अपनाएं ये टिप्स

0 comment 71 views

Dadi Maa Ke Nuskhe | आज के समय में हर व्यक्ति अपने जीवन में गलत खानपान की वजह से अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाता है जिससे उसका स्वास्थ्य खराब हो जाता है और इसके कारण एक उम्र के बाद अनेक बीमारियां हमें गैर लेती है | तब हम अनेक तरह की एलोपैथी दवाइयां का उपयोग करने लगते है जिससे शरीर पर इनका दुष्प्रभाव पड़ता है |

दादी माँ के घरेलू उपाय Dadi Maa Ke Nuskhe

लेकिन हम चाहते हैं कि हम ऐसे कुछ दादी माँ के घरेलू उपाय ढूंढ़ते है जिससे हमारे शरीर को कोई नुकसान न पहुंचे तब हमें हमारी दादी मां के नुस्खे याद आते हैं तब हम सोचते हैं कि निरोगी जीवन जीने के लिए हमें क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए |

Dadi Maa Ke Nuskhe

आज हम आपको दादी मां के कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खो के बारे में बताने जा रहे हैं जो यह दादी मां के नुस्खे आपको आपके जीवन में कभी भी काम आ सकते हैं |

नींद ना आए तो क्या करें घरेलू उपाय?

अगर आपको रात को अच्छे से नींद नहीं आती है आप करवटे बदलते रहते हैं तब आपको बादाम का तेल तथा खसखस का तेल मिलाकर सिर में सोने से पहले अच्छे से मालिश करनी चाहिए इससे बहुत अच्छी नींद आती है यह पुरुष, महिला या बच्चा कोई भी कर सकता है क्योंकि इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है |

रूसी को जड़ से खत्म कैसे करें?

अगर आपके सिर में रूसी पढ़ गयी है जिसे डैंड्रफ कहा जाता है तो उसको दूर करने के लिए आप बेसन और दही मिलाकर बालों में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दे जिसे बाद में आप अच्छे से धो ले इससे रूसी आसानी से निकल जाती है | और दुबारा जल्दी डैंड्रफ कभी नहीं पड़ता है |

चेहरे से झुर्रियां जल्दी कैसे हटाएं?

अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां पड़ रही है तो उसको दूर करने के लिए आप बादाम के तेल की नियमत मालिश करें इससे झुरियां नहीं पड़ती है और झुरियां धीरे-धीरे कम होने लगती है |

दादी माँ के घरेलू उपाय

अगर आप एक अच्छी कंपनी का शुद्ध बादाम का तेल घर पर मगवाना चाहते हैं तो आप इसे अमेजॉन से आर्डर कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है | इस लिंक पर क्लिक करके भी आप घर बैठे बादाम का तेल मंगवा सकते हैं |

अगर बच्चा मिट्टी खाए तो क्या करना चाहिए?

अगर आपके बच्चे में मिट्टी खाने की आदत है तब आप एक पक्का हुआ केला और शहद दोनों को आपस में मिलाकर एक मिश्रण तैयार करले और इस मिश्रण को बच्चों को खिलाएं अगर बच्चा छोटा है तो उसे चाटने के लिए दे जिससे उसकी मिट्टी खाने की आदत धीरे-धीरे छूट जाती है |

यह भी पढ़े : Home Remedies For Eye Pain : आंखों में बना रहता है दर्द, तो जानिए क्या हैं इसके कारण

यह भी पढ़े : Kil Muhase Ka Ilaj In Hindi : कील-मुँहासे (Acne) से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्ख़े

पेट में कीड़े होने के लक्षण और उपाय

अगर छोटे बच्चों के पेट में कीड़े पड़ जाए तो उसके लिए बहुत अच्छा उपाय है कि आप दिन में एक आधा या एक पूरा टमाटर ले कर उसके टुकड़े (स्लाइस) कर ले और उस पर काली मिर्च व नमक का पाउडर लगाकर बच्चों को खाने के लिए दें जिससे पेट के कीड़े मरकर निकल जाते हैं इसके अलावा टमाटर पर आप काले नमक का उपयोग भी कर सकते हैं यह बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद है |

2 मिनट में पेट साफ कैसे करें?

अगर आपको पेट साफ होने की समस्या है सुबह अच्छे से पेट साफ नहीं हो पाता है तो उसके लिए आप दो चम्मच इसबगोल की भूसी रात को सोते समय दूध के साथ लेनी चाहिए इससे सुबह उठकर शोच करने पर पेट अच्छी तरह से साफ हो जाता है |

एक अच्छी कंपनी की इसबगोल भूसी को आप घर बैठे अमेजॉन से आर्डर कर सकते हैं |

चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए घरेलू उपाय

इसके अलावा अगर आप अपने फेस पर निखार लाना चाहते है तो उसके लिए आप आधा चम्मच हल्दी और चार चम्मच मैसूर की पीसी हुई दाल को रात को गुलाब जल में भिगो दे और सुबह नहाने से 15 मिनट पहले अच्छे से लगा ले और कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दे और बाद में सूख जाने पर अच्छे से ठंडे या गुनगुने जल से नहा ले और साबुन का प्रयोग ना करें इससे चेहरे पर निखार आता है |

चेहरे के दाग धब्बे दूर करने के लिए बेसन कैसे लगाना चाहिए?

अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं तो उसको हटाने के लिए आप बेसन व हल्दी को दूध में घोलकर एक पेस्ट बना ले और उसको चेहरे पर अच्छे से लगा दें और थोड़ी देर के लिए 15 से 20 मिनट तक सूखने दे उसके बाद हल्के हाथों से मसलकर उतार दें और फिर ठंडे या गुनगुने जल से धो लें | इससे धीरे-धीरे चेहरे के दाग धब्बे गायब हो जाते हैं |

यह भी पढ़े : Home Remedies for Heart Blockage | हार्ट में ब्लॉकेज के लक्षण, कारण, घरेलू इलाज और परहेज

लंबे बाल कैसे करें घरेलू उपाय?

अगर आप चाहते है कि आपके बाल कोमल और सिल्की हो जाए इसके लिए आप चाय की पत्ती, आमले और रीठे का छिलका उबालकर मिश्रण तैयार कर ले और उस पानी को छानकर उससे अपने बालों को धोए इससे धीरे-धीरे आपके बाल मजबूत, चमकदार और कमल हो जाते हैं |

स्वास्थय से सबंधित और जानकारी के लिए यहाँ पढ़े |

बार-बार जुकाम होने पर क्या करें

अगर आप किसी तरह के जुकाम से परेशान है तो इसके लिए सबसे अच्छा उपाय है की सोंठ का पानी को उबालकर उसमें थोड़ी सी शक्कर मिला ले और इससे आप अच्छे से पी जाए इससे भी जुखाम ठीक हो जाता है | इसके अलावा एक अन्य उपाय है कि रात में भुने हुए चने खाकर ऊपर से गर्म दूध पी ले इसे श्वास नली का कफ निकल जाता है और जुकाम में सबसे ज्यादा इसी तरह के बच्चों को समस्या होती है इससे आपको रात जल्दी रात मिलती है |

 

Share With Your Friends & Family Members
Tags:

Leave a Comment

About Us

निरोगी जीवन वेबसाइट पर आपको स्वास्थय सम्बंधित जानकारी मिलेगी साथ में आपको घरेलू उपचार और निदान की भी जानकारी दी जायेगी | हमारा मुख्य उद्देश्य आज कल के जीवन की ग़लत जीवनशैली को सुधारना और सही खानपान की जानकारी आप तक प्रधान करना है | निरोगी जीवन वेबसाइट पर आपको सभी जानकारी रिसर्च के आधार पर दी जाती है अगर फिर भी आपको किसी भी जानकारी से आपत्ति है या अपना सुझाव देना चाहते है तो आप हमें ईमेल कर सकते है |

Editors' Picks

Web Story

Copyright © 2024 Nirogi Jivan. All Rights Reserved

Translate »
सर्दियों के मौसम में काले तिल के लड्डू खाने के क्या क्या फायदे है बहुत सालों से जमा दांतों का पीलापन नहीं हट रहा है तो इस चीज से करें साफ, कुदरती सफेद हो जाएंगे आपके दांत वजन बढ़ाना है तो डाइट में शामिल करें ये चीजें तुलसी की पत्तियों से करे हर रोग का घर बैठे इलाज, जाने किन चीजों में मिला कर ले तुलसी