मुंह पर कील मुंहासे हटाने के घरेलू उपाय : आज के समय में युवावस्था में युवक और युवती में कील मुँहासे होना बहुत आम बात है इसकी शुरुआत युवावस्था प्रारंभ होने पर लगभग हर एक युवक और युवती में 14 वर्ष के आसपास होती हैं तब उनके शरीर में हारमोंस का परिवर्तन होना शुरू हो जाता है जिसका प्रभाव शरीर और चेहरे पर भी दिखाई देता है और तब कील मुंहासे निकलने लगते हैं |
तब युवकों के मन में एक वहम पैदा हो जाता है कि कील मुँहासे से चेहरा खराब हो जायेगा और उनका चेहरा अब अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन आपको घबराने की बात नहीं है यह बहुत आम समस्या है और इस समस्या से हर हर एक व्यक्ति अपने जीवन में इस समस्या से गुजरता है समय के साथ-साथ यह है कील मुँहासे अपने आप हट जाते हैं और निकलना बंद हो जाते हैं |
कील मुँहासे में क्या नहीं करना चाहिए ?
सबसे पहले तो यह है कि हमें कील मुँहासे को अपने हाथों से नहींछूना चाहिए क्योंकि इसके अंदर से जो पाक (गंदगी) निकलती है इसके कारण अन्य जगहों पर भी इंफेक्शन होने का खतरा रहता है और इसके साथ और अन्य का जगह पर भी कील मुँहासे निकल आते हैं और जहां से हाथों के द्वारा फोड़ा जाता है वहां पर एक गड्ढे यानी दाग बनकर रह जाते हैं |
कुछ समय बाद में यह दाग अपने आप हट जाते हैं लेकिन कुछ युवकों में यह कील मुँहासे हटते नहीं है अगर यह कील मुँहासे बहुत बड़े हैं तब यह दाग जीवन भर वही दिखाई देते हैं |
अगर युवावस्था के अलावा अन्य उम्र के व्यक्तियों में यह सब दिखाई देता है तो इसका कारण हो सकता है कि अगर आप अधिक व्यायाम कर रहे हैं या फिर अधिक चलते है तब पसीने को बाहर निकलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलती है और तब ये कील मुँहासे का रूप ले लेते है | इसके अलावा अगर आपका खाना पीना सही नहीं है या आप बाहर के चटपटे खाना खाते है |
अथवा आपके गलत जीवन शैली का प्रभाव हमारे चेहरे और पूरे शरीर पर पड़ता है क्योंकि अत्यधिक चटपटा या बाहर के पदार्थ खाने से हमारी पाचन क्रिया अवस्थित हो जाती है जिसकी कारण पेट में अनेक रोग उत्पन्न होते हैं और तब बहुत ज्यादा गैस बनने या शरीर में अत्यधिक गर्मी बढ़ जाती है तब हमारे शरीर में भीतर एक तरह से विषैला पदार्थ उतपन्न होने लगता है जो हमारे शरीर से पसीने को बाहर नहीं निकलने देता हैं और यह एक समय के बाद फोड़ा और फुंसी का रूप ले लेता है इसे ही कील मुंहासे कहते है |
कील मुंहासे के लक्षण क्या है
आमतौर पर कील मुंहासे युवा युवक और युवती के चेहरे पर फुंसियां के रूप में दिखाई देते हैं और समय के साथ यह फुंसिया सख्त होती जाती है और जिसमें से कुछ कील मुंहासे बड़ा रूप ले लेते हैं और इसमें पाक भर जाती है यानी इसमें एक विषैला पानी भर जाता है और यह देखने पर चेहरा थोड़ा सा भद्दा दिखाई देता है |
चेहरे से मुंहासों को प्राकृतिक रूप से कैसे हटाएं?
सबसे पहले तो आप प्रतिदिन या हर रोज घर पर आने के बाद में ठंडा पानी से अपने मुंह पर छींटे मारकर अपने चेहरे को धोये ताकि चेहरे पर जमा हुआ तेल और मेल आसानी से निकल जाए |
Kil Muhase Ka Ilaj In Hindi
इसके अलावा हो सके तो आप कम से कम साबुन का प्रयोग करें क्योंकि इस समस्या में आपके चेहरे पर साबुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए अगर आप चाहे तो इसके लिए आप एक अच्छा फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया जिसे आप अमेजॉन से घर बैठे मंगा सकते हैं |
मुंह पर कील मुंहासे हटाने के घरेलू उपाय
इसके अलावा आप अपने चेहरे पर एक मुल्तानी मिट्टी का लेप बनाएं इसके लिए एक मुल्तानी मिट्टी और अच्छे गुलाब जल को मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बना ले और इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा ले और इसे नॉर्मल सूखने दें किसी तरीके के डॉयर का उपयोग न करें और सूखने के बाद इसे हल्के हल्के हाथों से रगड़कर पपड़ी को उतार दे और बाद में ठंडे पानी का प्रयोग करके अपने चेहरे को धो ले लेकिन इसके बाद किसी भी तरह के फेस वॉश और साबुन का इस्तेमाल एक से डेढ़ घंटे तक ना करें |
एक अच्छी कंपनी के मुल्तानी मिट्टी को आप अमेजॉन से मगवाने लिए यहां पर क्लिक करें |
इसके साथ ही आप एक अच्छी कंपनी का गुलाब जल भी अमेजॉन से मंगवा सकते हैं इसके लिए आप यहां पर क्लिक करें |
कील मुहांसे हटाने के घरेलू उपाय क्या है
कील मुहांसे को हटाने के लिए आपको हम कई प्रकार के घरेलू उपाय बताते हैं लेकिन सबसे पहले तो आप ध्यान दें अगर आप किसी भी तरह का तला या ऑयली भोजन लेते हैं तो उसे आप बंद करें इस समस्या में आप हो सके तो कम से कम तेल वाला या फिर उबले हुए चीज ही खाएं |
क्या खाने से मुंहासे ठीक होते हैं?
जैसे कि उबली हुई लोकी या तोरी आप ले सकते हैं, अगर आप जितना ज्यादा तला खाना खाएंगे तो पाचन क्रिया के खराब होने पर आपके चेहरे से तेल निकलेगा अगर उन्होंने निकलने के लिए अगर प्राप्त जगह नहीं मिलेगी तो वह कील मुहांसे का रूप ले लेंगे |
सबसे पहले उपाय यह है कि आप दूध में चंदन और हल्दी को पीस कर इसका एक पेस्ट बना लें इस पेस्ट को रात को अपने चेहरे पर लगा ले और 5 से 10 मिनट तक हलके साथ से आप इसकी मसाज करें और इसे पूरी रात ऐसे ही लगा रहने दे सुबह आप सबसे पहले इसे हल्के गुनगुने या ठंडे पानी से आप अपना चेहरा धो ले और उसके कुछ समय के बाद स्नान करके अच्छे से साफ कर सकते हैं |
दूसरा उपाय यह है कि अगर आप अच्छे लाल टमाटर का रस निकाल ले और उसके रास को जहां पर आपके चेहरे पर कील मुहांसे है उस जगह पर अच्छे से लगाए और हल्के हल्के मसाज करें और फिर थोड़ी देर के लिए सूखने दे और कुछ दिनों में यह कील मुहांसे अपने आप सूख जाते हैं और इससे आपके चेहरे पर दाग भी नहीं पड़ते हैं |
मुंहासे को जड़ से खत्म कैसे करें?
इसके अलावा एक तीसरा घरेलू उपाय है कि आप दो चम्मच हल्दी तथा आधा चम्मच कत्था दोनों को अच्छी तरह से पीस ले और इसे मक्खन में मिला ले इस पेस्ट को रोज अपने कील मुहांसे के स्थान पर लगाए और थोड़ी देर सूख जाने के बाद ठंडे गुनगुने पानी से धो लें कुछ दिनों में कील मुहांसे आसानी से निकल जाते हैं |
मैं रात भर मुंहासों पर क्या लगा सकता हूं?
इसके अलावा चौथा उपाय यह है कि आप एक चम्मच में मसूर की दाल ले ले आधा चम्मच सरसों के दाने तीनों को महीन पीस लीजिये और बाद में इसे नींबू के रस में मिला कर एक पेस्ट बना ले इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर सूखने दे बाद में ठंडा पानी से धो लें इससे भी कील मुहांसे आसानी से निकल जाते हैं | मुंह पर कील मुंहासे हटाने के घरेलू उपाय
यह भी पढ़े : Home Remedies for Heart Blockage | हार्ट में ब्लॉकेज के लक्षण, कारण, घरेलू इलाज और परहेज
स्वास्थय से सबंधित और जानकारी के लिए यहाँ पढ़े |
उसके अलावा एक अन्य उपाय है कि आप दो बादाम, एक चम्मच कपूर का अर्क एक कप गुलाब का अर्क तीन बूंद इत्र तथा तीन ग्राम चंदन का तेल ले ले इन सबको मिलाकर अच्छी तरह से पीस ले और एक अच्छा पेस्ट बना ले इससे भी आप सुबह शाम अपने कील मुहांसे के स्थान पर लगा ले और थोड़ी देर सूखने दे ोे बाद में ठंडे पानी से धो ले इससे भी आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिल सकता है |
(अस्वीकरण: हमारे द्वारा बताए गए घेरलू नुस्खे पुराने समय से चले आ रही जानकारी है जिसे हम आप सब से साझा कर रहे है हम या हमारी टीम किसी भी प्रकार का दावा नहीं करती है है अधिक समस्या होने पर या अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या डॉक्टर से परामर्श जरूर ले लेवें )