Home Remedies For Mouth Ulcers : आज के समय में बच्चों के मुंह में छाले हो जाना बहुत आम बात है लेकिन इसके बारे में हमें अधिक जानकारी नहीं होती है | क्योंकि बच्चे अपनी समस्या को हमसे बता कर या हमसे बात कर या बोलकर नहीं बता पाते हैं | बच्चों में या किसी भी व्यक्ति के मुँह के अंदर छाले होने का जो मुख्य कारण होता है वह होता है पेट की खराबी के कारण या पेट में बहुत अधिक गर्मी हो जाना या गर्मी बन जाना इसके कारण भी छाले बन जाते हैं |
इसके अलावा बच्चों के मुंह में छाले का अन्य कारण है की जो वह भोजन लेते हैं तो उसे भोजन को ठीक से वह बच्चा नहीं पचा पाते हैं या फिर कोई छोटा या नवजात बच्चा जो माँ का दूध पिता है उसके मुंह में छाले होने का कारण है की मां जो खाना खाती है वह उसे पचा नहीं पति है और जब बच्चा माँ का दूध पीता है तो वह दूध भी वह डाइजेस्ट नहीं कर पाता है और इस कारण भी बच्चे का पेट खराब होता है और के उसके मुंह में छाले हो जाते हैं |
बच्चों के मुंह में छाले होने पर लक्षण : Bacho Ke Muh Me Chale Ki Dawa
बच्चों के मुंह में छाले होने पर कुछ ऐसे लक्षण दिखाई देते है जैसे कि उनके मुंह में या जीभ, तालु या होंठ पर फोड़े या फुंसियों जैसे निशान हो जाते हैं जो की गहरे लाल रंग के होते हैं और इससे मुंह में जलन जैसा आभास होता है और कुछ अच्छे से बच्चा खाने पीने में परेशानी महसूस करता है |
और बच्चा महसूस करता है जैसे मुँह में किसी तरह की कोई चीज चिपकी हुई है तो यह छाले की निशानी है लेकिन यह कोई बहुत बड़ी बीमारी नहीं है यह बच्चों में छाले हो जाना बहुत आम बात है तो बस इसके लिए आप कुछ चीजों का ध्यान रखकर भी आप ठीक रख सकते हैं और खान-पान को अच्छा रखकर आगे भविष्य में से छाले दुबारा ना हो तो उसके लिए भी आप अभी से ध्यान रख सकते हैं |
ज्यादातर बच्चों के मुंह में छाले निकलने के मुख्य और अन्य कारण उनके शरीर में आयरन की कमी हो जाना या किसी प्रकार से विटामिन बी 12 की कमी हो जाना अथवा इसके अलावा बच्चों के शरीर में फोलिक एसिड की कमी हो जाने पर भी मुंह में छाले हो जाते हैं इसीलिए व्यक्तियों को विटामिन बी कांप्लेक्स और बिकासुल जैसे कैप्सूल दिए जाते हैं | जो छालों में काफी अच्छा प्रभाव दिखाते है |
लेकिन हम बहुत छोटे बच्चों को हम यह कैप्सूल या इस तरह की दवाइयां नहीं दे सकते हैं तो इसके लिए हम उनके लिए कुछ घरेलू उपचार आपको बताएंगे ताकि जिससे उनके शरीर और स्वास्थ्य पर कोई पूरा प्रभाव न पड़े |
छोटे बच्चों में किसी भी तरह की बीमारी होना हमारे लिए एक बहुत बड़ी समस्या जैसा ही है क्योंकि सबसे बड़ी बात यह तो बच्चे अपनी समस्या को हमें बोलकर नहीं बता पाते हैं इसके लिए हमें ही महसूस करना पड़ता है और पता करना पड़ता है कि बच्चा इस समय वह किसी समस्या से जूझ रहा है कई बार पेट में बहुत ज्यादा गैस बनने के कारण भी बच्चा रोने लग जाता है और उसकी गैस का समाधान न होने पर भी छाले हो जाते है |
बच्चों के मुंह के छालों को ठीक करने के लिए घरेलू उपचार क्या हो सकते हैं Home Remedies For Mouth Ulcers
तो इसके लिए हम इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको कुछ घरेलू उपचार यहां पर बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने घर में पड़ी कुछ चीजों से ही आप इस समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं |
1. सबसे पहला उपाय कि इसके लिए आप तुलसी के पत्तों के रस को लेकर इसे रुई से छालों पर लगाना चाहिए इससे भी छाले की समस्या ठीक हो जाती है |
2. इसके अलावा आप टमाटर के रस निकल ले और उसको पानी में मिलाकर कुर्ला करने से भी मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं |
यह भी पढ़े : Weight Gain Diet in Hindi : वजन बढ़ाना है तो डाइट में शामिल करें ये चीजें
नोट : अगर बच्चा इस अवस्था में है की वह इस उम्र में है कि अगर वह कुछ अच्छे से खा पी सकता है तो एक बहुत अच्छा उपाय यह भी है कि आप प्रतिदिन बच्चों को टमाटर के दो स्लाइस पर काला नमक लगाकर उन्हें जरूर खिलाएं | इससे उनके पेट में गैस नहीं बनती है और अगर पेट में कीड़े हैं तो वह मर जाते हैं इससे भी छाले होने के चांसेस दोबारा नहीं होते हैं तो यह टमाटर बच्चों को जरुर खिलाना चाहिए |
3. तीसरा अन्य उपाय है की आप इन सबके अलावा सोते समय बच्चों के मुंह में देसी घी को लगा दे यहाँ छाले हुए है और लगाने के बाद बच्चो के मुँह में लार बनेगी उस लार को टपकने दे इससे भी छले धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं |
4. इसके अलावा आप बेर के पत्तों को उबालकर उसके पानी से भी आप कुर्ला कर सकते हैं इससे भी छालों से आपको राहत मिलती है |
स्वास्थय से सबंधित और जानकारी के लिए यहाँ पढ़े |
5. पपीते का मौसम आने पर आप उस समय रोज एक पके हुए पपीते को जरूर खाऐ इससे भी मुंह के छले सूख जाते है |
6. अगर हो सके तो बच्चों को मुलेठी का काढ़ा बनाकर दे उसके बाद उस काढ़े से आप या बच्चे को गरारे कारने दे इससे भी छाले ठीक हो जाते हैं |
7. हमेशा खाना खाने के बाद में बच्चों को या फिर बड़े हैं उन्हें भी सौंफ के पानी को उबालकर उसका काढ़ा बना ले और उसे हमेशा कुर्ला करे या कुर्ला करना चाहिए इससे भी मुंह के छाले खत्म हो जाते हैं और किसी भी तरह के दुर्गंध मुँह से नहीं आती है |
8. बाबुल के फूलों को पीस कर शहद में मिला कर पेस्ट बना ले फिर उस पेस्ट को छाले पर लगाए उससे भी छाले ख़तम हो जाते है |